कुंवर नारायण का जन्म 19 सितम्बर, 1927 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ था.
1973 से 1979 तक वे संगीत नाटक अकादमी से जुड़े रहे.
कार चलाने के अपने पैतृक व्यवसाय को छोड़कर वे साहित्य से जुड़े.
कुंवर नारायण ने अन्य भाषाओं के कवियों का हिन्दी में अनुवाद किया.
2009 में उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रमुख कृतियां :
- वाजश्रवा के बहाने
- तीसरा सप्तक
- चक्रव्यूह
- अपने सामने
- आकारों के आसपास
सम्मान :
- पद्मभूषण
- साहित्य अकादमी पुरस्कार
- ज्ञानपीठ पुरस्कार
- व्यास सम्मान
- प्रेमचंद पुरस्कार
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रीमियो फ़ेरेनिया सम्मान
- शलाका सम्मान
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com