ओम राजेश पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था.
ओमपुरी ने दो शादियां कीं.
1976 में आयी घासीराम कोतवाल उनकी पहली हिंदी फिल्म थी.
1981 में बनी आक्रोश ने उन्हें नयी पहचान दी.
ओमपुरी ने कई हॉलीवुड फ़िल्में जैसे ईस्ट इस ईस्ट, सिटी ऑफ़ ज्वॉय आदि में भी काम किया.
फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, पद्मश्री, फ़िल्म फ़ेयर लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड आदि सम्मानों से नवाज़ा गया.
यादगार फ़िल्में : आक्रोश, अर्द्ध सत्य, घातक,घायल,चाची 420, मालामाल वीकली, आदि.
-समय पत्रिका.
समय पत्रिका के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
इ-मेल पर हमसे संपर्क करें : gajrola@gmail.com