वाणी प्रकाशन की 'पुस्तक वाली दीपावली' के तहत किताबों पर भारी छूट

वाणी प्रकाशन की 'पुस्तक वाली दीपावली' के तहत किताबों पर भारी छूट

दीपावली के शुभ अवसर पर वाणी प्रकाशन ग्रुप की ओर से पाठकों के लिए उपहार स्वरूप सभी सजिल्द पुस्तकों पर 40% और पेपरबैक पुस्तकों पर 30% की विशेष छूट दी जा रही है। सभी पाठक व लेखक एक नवम्बर से तीस नवम्बर 2023 तक ‘पुस्तक वाली दीपावली’ का आनन्द ले सकते हैं। वाणी प्रकाशन ग्रुप (वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ व यात्रा बुक्स) की सभी पुस्तकों पर यह विशेष छूट दी जा रही है। पिछले वर्ष भी वाणी प्रकाशन ग्रुप द्वारा यह पहल की गयी थी। जो पाठकों द्वारा ख़ूब सराही गयी थी।

वाणी प्रकाशन ग्रुप की युवा और ऊर्जावान डिजिटल मार्केटिंग अध्यक्ष दामिनी माहेश्वरी ने अपने अनुभव से यह बताया कि पिछले 3-4 वर्षों में पाठकों का रुझान साहित्य की ओर और बढ़ा है। वह कहती है- "दीपावली को हम प्रकाश और प्रगति  से सम्बोधित करते हैं। वाणी प्रकाशन ग्रुप की ओर से यह पूरा प्रयास रहता है कि हमारे पाठकों ने जो ज्ञान का मार्ग चुना है, उसमें हम भी उनके सहयात्री और मित्र पुस्तक बनें। इस ध्येय को ध्यान में रखते हुए हमने यह पहल वाणी डिजिटल से की थी। कोरोना काल में 400 से अधिक पुस्तक कार्यक्रम किये गये थे और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पुस्तकों को संस्कृति से जोड़ने की नयी पहल पाठकों को समर्पित है।

भगवान बुद्ध ने कहा है - अप्प दीपो भव। पुस्तकों से ही हम अपने मन और समाज का अन्धकार मिटा सकते हैं। 'पुस्तक वाली दीपावली' इसी दर्शन को ध्यान में रखते हुए नयी मुहिम है।'

डिजिटल मार्केटिंग अध्यक्ष दामिनी माहेश्वरी

दामिनी माहेश्वरी ने पाठक मंच योजना के बारे में कहा “वाणी प्रकाशन ग्रुप हमेशा से ही पाठकों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित संस्था रही है। ‘कस्टमर इज़ द किंग’ की अवधारणा बिज़नेस स्कूल में हाल के ही वर्षों में सिखाई जाती है लेकिन  60 वर्षीय वाणी प्रकाशन ग्रुप हमेशा से ही अपने पाठकों के लिए सदैव तत्पर रहा है। ऐसे में ‘वाणी जनसुलभ पाठक मंच’ योजना वाणी प्रकाशन ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक श्री अरुण माहेश्वरी द्वारा 25 वर्ष पहले शुरू की गयी थी। इस वर्ष हम ‘वाणी जनसुलभ पाठक मंच’ योजना का डिजिटल अवतार सभी पाठकों को समर्पित कर रहे हैं। हमारा आग्रह है कि ‘पुस्तक वाली दीपावली’ योजना के साथ पाठक ‘वाणी जनसुलभ पाठक मंच’ के सदस्यता कार्ड को पुस्तकों पर अतिरिक्त 5% छूट के लिए प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही हम अपनी वेबसाइट पर डिजिटल फॉर्म के माध्यम से सभी पाठकों का स्वागत करते हैं कि एक नवम्बर से तीस नवम्बर 2023 के बीच में ‘जनसुलभ पाठक मंच’ की सदस्यता जो कि 500 रुपये के शुल्क के साथ आजीवन उपलब्ध है-इस दौरान नि:शुल्क है। इस योजना का भरपूर लाभ उठाएँ।